दम घुटने से 6 मजदूरों की मौत, सभी सेफ्टी टैंक की कर रहे थे सफाई

दम घुटने से 6 मजदूरों की मौत, सभी सेफ्टी टैंक की कर रहे थे सफाई

DEOGHAR: सेफ्टी टैंक में सफाई करने के दौरान 6 मजदूरों का दम घुट गया. जिससे सभी की मौत हो गई. यह घटना देवीपुर थाना क्षेत्र  की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी मजदूर को देवीपुर के राजेश वर्णवाल के घर सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था.  एक-एक कर मजदूर सेफ्टी टैंक में उतरते गए. कुछ देर के बाद ही सभी बेहोश हो गए. 

जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो देखा सभी बेहोश हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और सभी को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तबतक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी थी. पुलिस भी घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची और परिजन से जानकारी लेने के बाद जांच कर रही है. सभी का शव सदर हॉस्पिटल में पड़ा हुआ है. मरने वालों में घटना में मरने वालों में देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव रहने वाले गोविंद मांझी  और उनका बेटा बबलू मांझी और लालू मांझी शामिल है, इसके अलावा एक अन्य मजदूर पिरहा कट्टा निवासी लीलू मुर्मू शामिल है. यही नहीं दम घुटने से मालिक और उससे भाई की भी मौत हो गई.