देवघर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट हुई लैंड, यात्रियों ने बोलबम और हर हर महादेव का किया जयघोष

देवघर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट हुई लैंड, यात्रियों ने बोलबम और हर हर महादेव का किया जयघोष

JHARKHAND : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर पहुंचने वाले हैं। देवघर में पीएम मोदी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन भी करेंगे। उद्घाटन से पहले आज पहली फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पहुंची। कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पर मंगलवार को पहली फ्लाइट लैंड हुई। देवघर पहुंचने वाली इस पहली फ्लाइट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सवार थे। इस फ्लाइट में सवार यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। प्लाइट के देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे ही यात्रियों ने बोलबम और हर हर महादेव का जयघोष किया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बाबा वैद्यनाथ की धरती से देवघर एयरपोर्ट और एम्स सहित झारखंड को लगभग 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम करीब साढ़े तीन घंटे बाबानगरी में रहेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देवघर एयरपोर्ट पर आज पहली फ्लाइट लैंड हुई। फ्लाइट के देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पूरा एयरपोर्ट हर हर महादेव के जयघोष से गुंज उठा।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के बाद राजधानी पटना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होना है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री विधानसभा में नवनिर्मित शताब्दी स्मारक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के पटना दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:20 पर विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे बिहार विधान मंडल परिसर के लिए रवाना हो जाएंगे।यहां करीब 2 घंटे तक रूकने के बाद वे शाम सात बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।