DEO की समीक्षा बैठक से गायब 46 प्राचार्यों पर कार्रवाई, एक दिन की वेतन कटौती के साथ-साथ स्पष्टीकरण की मांग

DEO की समीक्षा बैठक से गायब 46 प्राचार्यों पर कार्रवाई, एक दिन की वेतन कटौती के साथ-साथ स्पष्टीकरण की मांग

 BETTIAH: पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 46 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन के वेतन की कटौती का निर्देश दिया है। डीईओ ने सभी प्राचार्य से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। 


बता दें कि जिस स्कूल में छात्र /छात्राओं की उपस्थित कम हो रही थी। वैसे 71 विद्यालयों को चिन्हित किया गया था। जिसकी समीक्षा के लिए संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। 


लेकिन इस समीक्षा बैठक में 71 की जगह 46 प्रधानाध्यापक ही शामिल हो पाये। इस बैठक में छात्रों की उपस्थिति, मिशन दक्ष, मासिक परीक्षा, साप्ताहिक टेस्ट, होमवर्क से संबंधित कार्यों का विस्तृत समीक्षा किया जाना था। 


विद्यालयों के प्रधानध्यापकों की अनुपस्थिति से समीक्षा नहीं किया जा सका। जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया साथ में स्पष्टीकरण भी मांगा है।