पटना में डेंगू से पहली मौत, PMCH में अब तक 1500 से ज्यादा मरीज पहुंचे

पटना में डेंगू से पहली मौत, PMCH में अब तक 1500 से ज्यादा मरीज पहुंचे

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू की वजह से पटना में मौत का पहला मामला सामने आया है। डेंगू की वजह से 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। 7 साल के अभिनव के पिता मनीष सिपाही हैं। 


पीएमसीएच में अब तक डेंगू के 1500 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। सोमवार को पीएमसीएच में कुल 116 डेंगू के नए मरीज पहुंचे।  इनमें से 112 पटना के हैं। वहीं एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सोमवार को डेंगू के 35 नए मरीज पहुंचे हैं।


डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए पटना डीएम ने पहले ही स्कूलों को यह निर्देश जारी कर रखा है कि बच्चे फुल यूनिफॉर्म में स्कूल आएं। पटना के दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावे पटना पुलिस लाइन के लगभग तीन दर्जन दारोगा और सिपाही डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मंदिरी इलाके में पाए जा रहे हैं। यहां मंदिरी नाले की वजह से हर घर में लगभग डेंगू के एक मरीज मौजूद है।