PATNA: डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है. सूबे के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों के लिए हेल्थ कैंप लगाया जाएगा जहां इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि यह हेल्थ कैंप पीएमसीएच और एनएमसीएच अस्पताल में लगाया जाएगा. वहीं उन्होंने दावा किया है कि जल जमाव से प्रभावित इलाकों में मच्छर प्रतिरोधी दवाओं का छिड़काव अभियान तेज कर दिया गया है.
बता दें कि राजधानी पटना के कई निचले इलाकों में अभी भी जल जमाव है और इसके चलते मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से प्रभावित मरीजों की तादाद में रोजाना इजाफा हो रहा है.