DELHI : दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ्तार किया था। के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी इस मामले में के कविता पर अपना शिकंजा कस दिया है। सीबीआई ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद के कविता को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने विगत 15 मार्च को तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने कविता पर साउथ ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगाया था। यह वह ग्रुप है जिसमें हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनापल्ली, अरुण पिल्लई और अन्य कई राजनीतिक नेता शामिल हैं। जिन्होंने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत भेजी थी।
कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार के कविता को बीते 2 अप्रैल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। कविता ने कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस केस में अब सीबीआई की एंट्री हो गई है। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता पर अब शिकंजा कस चुका है। सीबीआई की टीम गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंची और के कविता से पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि उसने बुधवार को तिहाड़ जेल में जाकर के कविता से पूछताछ की है। सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायधीश कावेरी बावेजा को बताया है कि पांच अप्रैल को अदालत के आदेश के बाद बीते 6 अप्रैल को के कविता से पूछताछ की गई थी। बता दें कि मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत में 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।