दिल्ली से पुराना रिक्शा ही खरीदकर बच्चे और पत्नी को लेकर चल पड़ा शख्स, 1350 किमी की दूरी किया तय

दिल्ली से पुराना रिक्शा ही खरीदकर बच्चे और पत्नी को लेकर चल पड़ा शख्स, 1350 किमी की दूरी किया तय

DEWGHAR:  लॉकडाउन के कारण एक शख्स पत्नी और बच्चे के साथ दिल्ली में फंस गया. जाने का कोई उपाय नहीं सुझा तो उसने से एक पुराना रिक्शा ही खरीद लिया और दिल्ली से रिक्शा पर ही परिवार को लेकर घर के लिए निकल पड़ा.

1350 किमी का तय किया सफर

मैकेनिक गोविंद मंडल रिक्शा से ही 1350 किमी तक का सफर करता रहा. दिन रात रिक्शा चलाते हुए वह देवघर पहुंचा. यहां से उसके उसके पश्चिम बंगाल जाना है. वह मालदा जिले का रहने वाला है. साथ में पत्नी और तीन साल का बच्चा है. रास्ते में कई जगहों पर परेशानी हुई. दिल्ली से लेकर यूपी तक कई जगहों पर पुलिस ने रोका, लेकिन मजबूरी जान पुलिस वालों ने भी जाने दिया. कई जगहों पर रास्ते में खाना भी मिला है. 

मालिक ने आने से किया इंकार

गोविंद बताते हैं कि लॉकडाउन लागू होते कि गैराज मालिक ने 16 हजार रुपए दिया और कल से आने से मना कर दिया. किसी तरह से एक माह से अधिक वक्त गुजारे, लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो परेशानी बढ़ने लगी. इसलिए 5 हजार रुपए में एक रिक्शा खरीदा और उससे ही पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़ा. गोविंद को घर जाने के लिए अभी भी करीब 250 किमी का सफर तय करना है. लेकिन उसको राहत इस बात कि वह अब करीब पहुंच चुका है.