DESK : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खराब है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में एसएससी कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 1411 कांस्टेबल और 850 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 29 जुलाई निर्धनित किया गया है.
एसएससी के द्वारा 1411 कांस्टेबल चालक पुरुष समेत हेड कांस्टेबल के 850 पदो पर भर्तियां की जाएंगी. कांस्टेबल चालक में जनरल कैटेगरी के लिए 543, ईडब्ल्यूएस के लिए 128, ओबीसी के लिए 236, एससी के लिए 45 और एक्स सर्विसमैन में जनरल के लिए 160 ईडब्ल्यूएस के लिए 14 ओबीसी के लिए 35 के लिए 26 और एसटी के लिए 5 पद पर भर्ती होगी. वहीं, हेड कांस्टेबल (पुरुष) में जनरल कैटेगरी के लिए 213 ईडब्ल्यूएस के लिए 58 ओबीसी के लिए 128 एससी के लिए 106 और एसटी के लिए 68 पद हैं. हेड कांस्टेबल (महिला) में जनरल कैटेगरी के लिए 107 ईडब्ल्यूएस के लिए 29, ओबीसी के लिए 63 एससी के लिए 52 और एसटी के लिए 33 पद है.
इन पदों पर आनेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (10+2) या समक्षक परीक्षा का मार्कशीट होना चाहिए. साथ ही उनकी उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हेवी मोटर व्हीकल्स का लाइसेंस होना चाहिए.
कांस्टेबल ड्राइवर और हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ दोनों भर्तियों में लिखित परीक्षा पास करना होगा. फिर उम्मीदवार को दौड़ और कदू फिजकल टेस्ट की परीक्षा में पास होना पड़ेगा. इसके बाद स्किल टेस्ट होगा. इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. कांस्टेबल चालक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹ 21700 से लेकर ₹69100 तक की सैलरी मिलेगी. वहीं, हेड कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹25500 से लेकर ₹81100 तक की सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.