DELHI : राजधानी दिल्ली में जानलेवा एयर पॉल्यूशन के बीच केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू कर दिया है, लेकिन ऑड-ईवन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत बढ़ गई है। बीजेपी नेता दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं। बीजेपी सांसद विजय गोयल ने आज जानबूझकर ऑड-ईवन रूल को ब्रेक किया।
दिल्ली में आज केवल ईवन गाड़ियों के चलने का दिन था लेकिन विजय गोयल ने नियम को तोड़ते हुए अपने ऑड नंबर की गाड़ी निकाली और 4 हजार रुपए का चालान भी कटाया। बीजेपी सांसद के इस सांकेतिक विरोध के जवाब में केजरीवाल सरकार के मंत्री उनके घर पहुंच गए। केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत फूलों का गुलदस्ता लिए विजय गोयल के घर पहुंचे और गोयल को उनके विरोध के जवाब में गुलदस्ता भेंट किया।
एक तरफ दिल्ली में एयर पॉल्यूशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑड-ईवन के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।