ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद पटना पहुंचे कुशवाहा, कहा-आरजेडी के सामने बिहार में नीतीश-जेडीयू फैक्टर नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Sep 2023 06:44:37 PM IST

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद पटना पहुंचे कुशवाहा, कहा-आरजेडी के सामने बिहार में नीतीश-जेडीयू फैक्टर नहीं

- फ़ोटो

PATNA: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर RLJD सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा आज पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीति और आगामी चुनाव पर चर्चा हुई। 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए कैसे लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करे इसे लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा देखकर आज दया का भाव आता है। राजद के साथ नीतीश कुमार का दम घुट रहा है। नीतीश कुमार के लिए सबसे जरूरी है कि वह महागठबंधन से बाहर निकले। कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन अब वो पूरी तरह से राजद के लिए काम कर रहे हैं।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह नीतीश कुमार के फायदे के बजाये आरजेडी के फायदे की बात कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मेन मुकाबला आरजेडी से है। इसलिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नीतीश कुमार की चर्चा नहीं कर रहे हैं। नीतीश और जेडीयू अब बिहार में फैक्टर नहीं है बल्कि सबसे बड़ा फैक्टर आरजेडी है। इसे लेकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है। 


बता दें कि 27 सितंबर को दिल्ली में RLJD सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर NDA की रणनीति पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीतिक हालत पर भी बातचीत हुई। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनन्द भी मौजूद थे।


उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी एनडीए गठबंधन में शामिल है। इसलिए लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर कल दिल्ली में मंथन हुआ। उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई थी। बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर एनडीए की जीत कैसे हो इसे लेकर रणनीति बनाई गयी। उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। 


वही जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। बुधवार को जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन के पार्टी से इस्तीफा देते ही उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये नीतीश पर हमला बोलते हुए लिखा था कि..आदरणीय श्री @NitishKumar  जी, शायद अब आपको मेरी बात समझ में आ रही होगी। आपकी एक ग़लती आपकी पार्टी के सर्वनाश का कारण है। लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पायी। बहुत पहले ही हमने कह दिया था कि राजद-जदयू डील के साथ ही श्री @NitishKumar जी की पार्टी निपट चुकी है। डूबती नैया पर सवार होकर कोई भी व्यक्ति चुनाव की वैतरणी पार नहीं कर सकता है, इसलिए श्री नीतीश जी सहित उनकी पार्टी के अन्य नेता इधर-उधर संपर्क में हैं।