1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 04:33:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: दिल्ली के भजनपुरा में 5 लोगों की मौत का खुलासा दिल्ली पुलिस ने कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक शंभू चौधरी के रिश्तेदार प्रभु मिश्रा ने हत्या कर दी थी. हत्या का कारण पैसे को लेकर विवाद था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बुधवार को भजनपुरा में 5 लोगों का मिला था शव
बुधवार को एक कमरे से सुपौल के रहने वाले पांच लोगों का शव दिल्ली के भजनपुरा में मिला था. एक ही परिवार के लोग थे. मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई थी. मृतक शंभू चौधरी के परिजनों ने बुधवार को कहा था कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है. इसकी जांच की जाए. परिजनों का शक सही निकला है. सभी का कातिल रिश्तेदार ही निकला है.
20 सालों से दिल्ली में रह रहे थे चौधरी
सदर थाना के मल्हनी गांव के रहने वाले शंभू चौधरी दिल्ली में करीब 20 सालों से रहकर अपने परिवार का गुजारा करता था .लेकिन अचानक मौत की खबर सुनकर सभी हैरत में हैं और परिवार वाले इस मौत को हत्या बता रहे है. इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. शंभू चौधरी शुरूआती दौर में जूस बेचने का काम करता था. लेकिन बीते कुछ महीने पहले वो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करने लगा था.