DELHI : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में महीनों से चल रहा धरना झटके में खत्म करा दिया है। दिल्ली पुलिस आज पूरे दमखम के साथ सुबह सवेरे शाहीन बाग पहुंची और वहां धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटा दिया।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगातार शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को पुलिस हटने के लिए कह रही थी लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हटना नहीं चाहते थे। बीती रात दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया था लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार आज सुबह पूरे दमखम के साथ पहुंची दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग को खाली कराने का काम शुरू कर दिया।
शाहीन बाग खाली कराने के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी इतनी बड़ी थी कि महीनों से वहां धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी उनके सामने कुछ भी नहीं कर सके। शाहीन बाग में लगाया गया टेंट और शामियाना हटा दिया गया है और अब थोड़ी देर में पुलिस वहां पूरी तरह से रास्ते को खाली करा लेगी।