BJP के नेता और चीनी मिल के मालिक पर भड़की मंत्री बीमा भारती, कहा- ठीक कर देंगे

BJP के नेता और चीनी मिल के मालिक पर भड़की मंत्री बीमा भारती, कहा- ठीक कर देंगे

BAGAHA:  गन्ना विकास मंत्री बीमा भारती गन्ना किसानों को लेकर मिल मालिक पर भड़क गई. जल्द ही किसानों की समस्या का सामाधान और बकाया पैसा देने का आदेश दिया. जल्द समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया. कहा कि किसानों का शिकायतें दूर नहीं हुई तो ठीक कर देंगे. यह चीनी मिल बीजेपी नेता दीपक यादव की हैं.

कार्रवाई का दिया निर्देश

बीमा भारती इन पश्चिम चंपारण दौरे पर हैं. उन्होंने बगहा, भेड़ीहरवा में क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों ने अपनी कई समस्या सुनाई और कहा कि मिल प्रबंधन पर सरकारी योजनाओं की अनदेखी कर रहा है. सरकार योजनाओं का लाभ गन्ना किसानों को नहीं मिल रहा रहा है.वजन भी कम किया जा रहा है.  जिसके बाद मंत्री भड़क गए चीनी मिल के विरुद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश.

बीजेपी नेता हैं चीनी मिल के मालिक

जिस तिरूपति चीनी मिल के मालिक के खिलाफ किसानों ने गन्ना मंत्री से शिकायत की हैं वह बीजेपी के नेता दीपक यादव हैं. लोकसभा चुनाव 2019 का बीएसपी के पार्टी पर लड़ा था, लेकिन बुरी तरह से हार के बाद पाला बदला और वह चुनाव हारने के कुछ माह के बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए. चुनाव के दौरान दीपक ने किसानों ने कई वादे किए थे, लेकिन खुद इसको भूल गए.