वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले भारत को लगा झटका, दीपक चहर मैच से बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले भारत को लगा झटका, दीपक चहर मैच से बाहर

DESK : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. उनके कमर में तकलीफ के कारण उन्हें इस मैच से बाहर किया गया है. उनकी जगह तीसरे वनडे मैच के लिए नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच से दीपक चहर का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. इस बाबत बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि तीसरे मैच में दीपक चहर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है.  

वहीं बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद चहर ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा और अंतिम मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.




तीसरे वनडे के लिए संभावित भारतीय टीम-

 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी.