33 हजार दो डेढ़ लाख लो: महिला से ठगी करने वाले ठग की पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई, दूसरा साथी मौके से फरार

33 हजार दो डेढ़ लाख लो: महिला से ठगी करने वाले ठग की पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई, दूसरा साथी मौके से फरार

BETTIAH: बेतिया में बहला फुसलाकर महिला से पैसे लेकर भाग रहे शख्स को ग्रामीणों ने दबोच लिया और दोनों हाथ पेड़ में बांधकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। बताया जाता है कि मझौलिया के स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकासी कर महिला घर जा रही थी तभी दो ठगों ने ज्यादा पैसे का लालच दिया। 


महिला को बहला-फुसलाकर पैसे एक्चेंज कर भागने लगा। तभी महिला को ठगी का ऐहसास हो गया और शोर मचाने पर युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। पीड़िता महोदीपुर भट्ट टोला निवासी स्व० भैरव प्रसाद की पत्नी सुखली देवी है। जिसनें थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। 


पीड़िता ने बताया कि मझौलिया स्टेट बैंक से तैतीस हजार रुपये की निकासी कर जैसे ही बैंक से वो बाहर निकली तभी पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने कहा कि मेरे पास डेढ़ लाख रुपये है। इसको रख लीजिए और अपना पैसा दे दीजिए। दोनों ने अपना पैसा मुझे दे दिया और मेरा पैसा लेकर भागने लगा। जब युवकों द्वारा दिये गये पैसे को देखा तो उसमें कागज का बंडल था और दोनों तरफ पांच-पांच सौ का नेट लगा हुआ था। उसे लग गया कि उसके साथ ठगी हुई है।


 जिसके बाद वो शोर मचाने लगी। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। प्रशिक्षु डीएसपी अमरकान्त ने बताया कि पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थानांतर्गत मठिया बरियारपुर निवासी स्व० मुटुक सहनी का पुत्र कवल सहनी है। महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा गया है।