1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 15 Nov 2019 01:16:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में जिला परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया है. पटना डीडीसी सुहर्ष भगत के खिलाफ सदस्यों ने हंगामा किया है. राजभवन का घेराव करने जा रहे सदस्यों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई है.
प्रदर्शनकारी जब राजभवन का घेराव करने जा रहे थे, तब पटना डीएम के ऑफिस के बाहर उनकी झड़प पुलिस के साथ हो गई. पुलिस ने जब भीड़ को शांत कराने की कोशिश की तब गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहीं पर रोक दिया. जिलापरिषद के सदस्यों ने डीडीसी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. जिला एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डीडीसी बिना किसी बैठक के ही सारा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि डीडीसी बैठक होने की सहमति नहीं देते हैं, जिसके कारण विकास का काम अधूरा पड़ा है.