NEW DELHI : टेस्ट क्रिकेट के क्रेज को वापस लाने के लिए सौरव गांगुली का प्रयास सफल रहा. गांगुली के प्रयास से भारत भी अब डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाला देश बन जाएगा.बीसीसीआइ का अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने इन्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा जिसमें विराट राजी हो गए. अब इस प्रस्ताव को बांग्लादेश ने भी स्वीकार कर लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीबी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अगले महीने दिन-रात का टेस्ट खेलने के लिए राजी हो गया है.
आपको बता दें कि यह भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा. इससे पहले भारत में कभी डे नाईट टेस्ट मैच नहीं खेला गया इस लिहाज से ऐसा पहली बार होगा जब भारत में ये टेस्ट मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश और भारत के बीच ये मैच कोलकाता में 22 नवंबर से शुरू होगा.दक्षिण अफ्रीका के साथ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भारत में पांच टेस्ट सेंटर बनाए जाने की बात कही थी. बांग्लादेशी टीम बुधवार को भारत पहुंच रही है. वह भारत के साथ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. सौरव गांगुली का मानना है कि इस तरह के टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट का रीच बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा दर्शक क्रिकेट में रूचि लेंगे.
बताते चलें कि इस टेस्ट मैच के दौरान अभिनव बिंद्रा, एमसी मेरीकॉम और पीवी सिंधु स्पोर्ट्स स्टार ओलंपिक पदक विजेताओं को आमंत्रण कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.हालांकि भारत पहली बार डे- नाईट टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. ऐसे में उम्मीदें भी काफी बढ़ गयीं हैं. टेस्ट मैच के प्रति क्रेज बढाने का ये प्रयास कितना सफल होता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.