पटना: सड़क पर उतरे दारोगा अभ्यर्थी, पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग

पटना: सड़क पर उतरे दारोगा अभ्यर्थी, पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग

PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर से दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गये हैं. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर तक प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे हैं.


दारोगा अभ्यर्थी बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हाथों में तिरंगा लिये और माथे पर काली पट्टी बांधे दारोगा अभ्यार्थी हंगामा कर रहे हैं. अभ्यर्थी दारोगा बहाली परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.


इससे पहले भी 4 फरवरी को दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया था. जेपी गोलंबर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था साथ ही लाठीचार्ज भी किया था.