BETTAIH: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला बेतिया में सामने आया है जहां दरिंदे मुंहबोले चाचा ने 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गंदा काम किया। बच्ची घर में अकेली थी इसी का फायदा उठाकर चाचा ने भतीजी के साथ मुंह काला किया और मौके से फरार हो गया।
घटना मंझौलिया थाना इलाके की है जहां इस घटना से पीड़िता और परिजन काफी सदमें में हैं। कलयुगी चाचा की गंदी करतूत से इलाके के लोग भी हैरान है। पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी और आरोपी 45 वर्षीय सिपाही सहनी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
वही मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पहले पीड़िता का मेडिकल कराया फिर दुष्कर्म के आरोपी सिपाही सहनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई फिर उसे जेल भेजा गया। मुंहबोले चाचा की इस गंदी करतूत की चर्चा इलाके में भी हो रही है।