10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में कभी भी हो सकता है खुलासा, हिरासत में लिए गए 8 संदिग्ध

10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में कभी भी हो सकता है खुलासा, हिरासत में लिए गए 8 संदिग्ध

DARBHNAGA  : जिले में दिनदहाड़े 10 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने रातभर जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

आठ संदिग्ध को हिरासत में लेने की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने की है. वहीं घटना की जांच करने पहुंचे सीआईडी के डीआईजी रत्नमणि संजीव ने कहा कि कुछ गैंगों को चिह्नित किया गया है और उसी दिशा में कार्रवाई की जा रही है. किसी भी वक्त घटना का खुलासा हो सकता है.  

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच के दिशा में कई  सफलता मिली है, पर जांच जारी रहने के कारण अभी खुलासा करने से परहेज कर रही है. बता दें कि