दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: बेऊर जेल में बंद सलीम से NIA ने की पूछताछ

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामला: बेऊर जेल में बंद सलीम से NIA ने की पूछताछ

DESK: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में बेऊर जेल में बंद आरोपित सलीम से एनआईए की टीम ने घंटों पूछताछ की। आज दूसरे दिन एनआईए की टीम पूछताछ के लिए बेऊर जेल पहुंची थी जहां सवालों का जवाब देने में सलीम के पसीने छूट गये। इससे पहले शनिवार को भी सलीम से पूछताछ की गयी थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कल यानी सोमवार को तीसरी दफे पूछताछ के लिए एनआईए की टीम बेऊर जेल जाएंगी। कोर्ट ने बेऊर जेल में बंद सलीम से पूछताछ के लिए तीन दिनों की अनुमति एनआईए को दी थी। 


सूत्रों के अनुसार एनआईए के सवालों का जवाब देने में सलीम के पसीने छूट गये। काफी देर तक बेऊर जेल में पूछताछ के बाद एनआईए की टीम जेल से बाहर निकली। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को भी सलीम से पूछताछ की जा सकती है। गौरतलब है कि एनआईए कोर्ट ने सलीम से पूछताछ के लिए तीन दिनों की अनुमति दी थी। जिसके बाद आज बेऊर जेल में दूसरे दिन एनआईए की टीम पहुंची। इस दौरान कई घंटों तक सलीम से पूछताछ की गयी। 


  गौरतलब है कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें यूपी के शामली जिले के कैराना का मो. इमरान मलिक, नासिर मलिक, हाजी कफील व हाजी सलीम शामिल हैं। रिमांड पर लेकर एनआईए तीनों आरोपितों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सलीम की गिरफ्तारी के बाद तबीयत खराब हो गई थी। कई दिनों तक उसका बेऊर जेल अस्पताल में इलाज किया गया। 


हालत में सुधार होने पर शनिवार को एनआईए की छह सदस्यीय टीम बेऊर जेल पहुंची थी। जहां करीब आठ घंटे तक पहली बार सलीम से पूछताछ की गई। रविवार को भी एनआईए की टीम सलीम से पूछताछ के लिए पहुंची थी। आज दूसरे दिन करीब सात घंटे तक सलीम से बेऊर जेल में दरभंगा ब्लास्ट मामले के संबंध में पूछताछ की गयी। 


इस दौरान एनआईए के सवालों का जवाब देने में सलीम के पसीने छूट गये। माना जा रहा है कि सलीम के जवाबों से इमरान, नासिर व कफील के बयानों का मैच होने पर एनआईए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कल यानी सोमवार को तीसरी बार सलीम से पूछताछ की जाएगी।