1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Nov 2020 08:22:39 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दीपावली की रात सामान खरीदकर घर जा रहे चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसके कारण सभी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना दरभंगा के अल्लपट्टी रेलवे गुमटी के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक खरीदारी करने के लिए घर से निकले थे. पूजा का सामान खरीदकर घर जा रहे थे. इस दौरान ही ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
घर में कोहराम
घर में दीवापली और पूजा की तैयारी हो रही थी, लेकिन अचानक ही इस घटना की खबर परिजनों को लगी. जिसके बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन डीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.