दरभंगा में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विरोध करने पर शिक्षक का मर्डर

दरभंगा में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विरोध करने पर शिक्षक का मर्डर

DARBHANGA : बड़ी खबर दरभंगा से है, जहां रिटायर्ड अधिकारी के डकैती की दौरान विरोध करने पर डकैतों ने शिक्षक की हत्या कर दी. घटना दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के रसियारी गांव की है. 

जहां बुधवार की देर रात सेवानिवृत अधिकारी गणपति झा के घर पर डकैतों ने हमला बोल दिया. इस दौरान जब गृहस्वामी के मैनेजर सेवानिवृत्त शिक्षक मुनिलाल चौपाल ने विरोध किया तो डकैतों ने दोनों पर हमला बोल दिया. जिसमें मुनिलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गृहस्वामी गणपति झा भी घायल हो गए हैं. 

इसके बाद डकैत घर के अलमारी में रखे 37 हजार रुपए नगद, 2 चेक और जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने गणपति झा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार 5 अपराधी डकैती करने रिटायर्ड BAO गणपति झा के घर घुसे थे. विरोध करने पर गृहस्वामी और उनके दोस्त पर खंती से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रसियारी गांव निवासी मुनि चौपाल के रूप में हुई है.अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. गणपति झा कुछ दिन पहले ही गांव आए थे और अकेले होने के कारण अपने दोस्त को बुला लिया था.