शराब के नशे में मुखिया के घर पहुंचा होमगार्ड जवान, बाढ़ राहत का पैसा नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

शराब के नशे में मुखिया के घर पहुंचा होमगार्ड जवान, बाढ़ राहत का पैसा नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

DARBHANGA: बाढ़ राहत का पैसा नहीं मिलने पर शराब के नशे में होमगार्ड का जवान मुखिया के घर पहुंच गया और पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. यह मामला दरभंगा जिले के शीशो पूर्वी पंचायत का है.

शीशो पूर्वी के मुखिया शमसे आलम खां ने बताया कि जब मैं अपने घर पर था तो होमगार्ड का जवान अरविंद सिंह हमारे आवास पर शराब के नशे में  आकर मुझसे कहा मुखिया जी हमारा बाढ़ राहत वाला 6000 रुपया अबतक नहीं मिला. हम होमगार्ड का जवान है. रुपया नहीं मिला तो आपको गोली मार देंगे होमगार्ड का जवान शराब के नशे में था. ये होमगार्ड का जवान हमारे घर शराब के नशे में पहले भी कई बार आ चुका था हम उसे बार बार समझा देते थे.

पुलिस  किया गिरफ्तार

मुखिया ने कहा कि शराब के नशे में आया तो हमने सरपंच साहब को फोन करके बुलाया और सरपंच आए तो पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस आई और उसे अपने साथ ले गई. जवान के पास से एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है.