दानापुर रेलवे में तैनात अंजू ने बढ़ा दिया बिहार का मान, मलेशिया में झटका 'सोना'

दानापुर रेलवे में तैनात अंजू ने बढ़ा दिया बिहार का मान, मलेशिया में झटका 'सोना'

PATNA : दानापुर रेल मंडल में तैनात अंजू कुमारी ने रेलवे के साथ-साथ बिहार का मान बढ़ा दिया है। अंजू कुमारी ने मलेशिया में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार की प्रतिभा का झंडा गाड़ दिया है।

मलेशिया के कुचिंग सारावाक में आयोजित 21 एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स में पूर्व मध्य ,दानापुर रेल मंडल की अंजू कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता है। अंजू को इस प्रतियोगिता के ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक मिला है।

अपनी इस सफलता से अंजू गद्गद हैं। अंजू अपनी सफलता का पूरा श्रेय रेलवे की देती हैं। उन्होनों कहा कि जिस तरह रेलवे में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है। जिस खेल में उनकी रुचि होती है उसमें आगे बढ़ने का पूरा मौका दिया जाता है। 

अंजू भारतीय टीम में पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी है। आरा निवासी अंजू वर्तमान में दानापुर रेल मंडल के राजेन्द्र नगर स्टेशन में वाणिज्य विभाग में कार्यरत है ।