1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Oct 2019 01:28:17 PM IST
- फ़ोटो
BHUVANESHVAR : पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने अपनी पार्टी को अलविदा कह दिया है। दामोदर राउत ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दामोदर राउत ने आरोप लगाया है कि पार्टी लगातार उनकी अनदेखी कर रही थी जिसके कारण उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
ओडिशा के पूर्व मंत्री दामोदर राउत आम चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। वह नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को छोड़कर बीजेपी में आए थे। बीजू जनता दल में उन्हें पार्टी विरोधी टिप्पणी के कारण दल से बाहर निकाल दिया था।
हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बावजूद दामोदर रावत को पार्टी में कोई भूमिका नहीं दी जा रही थी लिहाजा उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।