DESK : बिहार में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कैबिनेट ने मंगलवार को ही पंचायत चुनाव के शेड्यूल पर मुहर लगा दी थी और अब झारखंड में भी पंचायत चुनाव की आहट देखने को मिल रही है. झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है. झारखंड में इस बार पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराया जा सकता है. इसके लिए नगर निकाय चुनाव के नियम बदलने की तैयारी है.
खबर के मुताबिक हेमंत सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि क्या पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग अलग-अलग राज्यों की पंचायत नियमावली का अध्ययन कर रहा है. इसके बाद बदलिए चुनाव कराने को लेकर अंतिम चर्चा की जाएगी. इसके लिए जरूरी हुआ तो राज्य के पंचायत चुनाव नियमावली में बदलाव भी किया जाएगा. फिलहाल झारखंड में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने से जुड़ा कोई नियम नहीं है.
झारखंड में पंचायती राज संस्थाओं को दो बार अवधि विस्तार दिया जा चुका है. चुनाव होने तक के पंचायती राज व्यवस्था चलती रहे इसके लिए तीन स्तरों पर कार्यकारी समिति का गठन भी किया गया है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस से झारखंड में भी समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो पाए. हेमंत सरकार विचार कर रही है कि अगर कोरोना वायरस की आशंका खत्म हो जाती है. तो राज्य में पंचायत चुनाव और उसके साथ-साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर फैसला किया जाए. राज्य निर्वाचन आयोग इन दोनों चुनावों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. लेकिन राज्य सरकार को इस पर अंतिम निर्णय लेना है.