1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 01:20:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पिछले एक सप्ताह से सूबे के ज्यादातर अंचल में दाखिल-खारिज का काम ठप हो चुका है. सर्वर पर ज्यादा लोड होने के कारण अंचलों में काउंटर पर म्यूटेशन के आवेदन जमा नहीं किये जा रहे हैं.
यह हाल पटना सदर अंचल सहित कई जगहों का है. हर रोज आवेदन करने के लिए आते हैं और सर्वर डाउन होने की जानकारी मिलते ही काउंटर से परेशान होकर लौट रहे हैं. सर्वर डाउन होने की समस्या होने से लंबित पड़े मामलों की संख्या हर रोज बढ़ रही है.
पिछले महीने के रिपोर्ट के अनुसार सूबे में लगभग 18 लाख 48 हजार से अधिक मामले म्यूटेशन के लिए आये थे. इनमें नौ लाख 65 हजार से अधिक मामलों का निबटारा नहीं हो सका था. यानी 50 फिसदी मामलों का निबटारा नहीं हो सका. अंचल में विवाद नहीं सुलझने पर लोग घर बैठे डीसीएलआर को ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. पर कब तक सही होगा इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.