NAWADA: मामला नवादा जिले का है, जहां शादी के 18 दिन बाद नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर ससुराल वाले फरार हो गये हैं. लड़की के पिता ने पुलिस को सुचना दी कि उन्हें फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी के पेट में दर्द है. लेकिन जब हमलोग वहां पहुंचे तो मेरी बेटी मृत पड़ी थी. पिता ने बताया कि सारा मामला दहेज़ का है. उन्होंने बताया कि दहेज़ से 40 हजार काट लिए गए थे, जिसके कारण ससुराल वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना नवादा जिले के झुनठी गांव की है. मृतका की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव के रहने वाले सुनील पंडित की बेटी सुषमा कुमारी के रूप में की गई है. आपको बता दें कि लड़की की शादी 6 जून को रामबरन कुमार से हुई थी. घटना के बाद पिता ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद जांच शुरू हुई.
मृतका के पिता ने बताया कि 6 जून को ही मैंने बेटी की शादी नवादा गांव के रामबरन के साथ बहुत ही धूम धाम से की थी. मुस्फिल थाना क्षेत्र झुनठी गांव निवासी चंद्रेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. पिता ने आगे बताया की दहेज़ में मैंने 40 हजार काट लिए थे, जिसकी वजह से मेरी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. और शादी के 18 दिन होते ही ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
सुनील पंडित ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल से फ़ोन आया कि बेटी के पेट में दर्द हो रहा है. सूचना मिलते ही हम बेटी को देखने उसके ससुराल गये, जहां बेटी मृत पड़ी हुई थी और ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे. उन्होंने बताया की बेटी के शव को देख कर लग रहा था की उसके मुह पर तकिया रख कर हत्या की गई है.
मामले में पिता सुशील पंडित ने लड़की के पति रामबरन, उसके ससुर चंद्रेश्वर पंडित और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. थाना प्रभारी ने बताया की जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी