VAISHALI : वैशाली जिले के राजापाकर में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुराल वालों ने मृतका को फांसी पर लटका दिया.
मृतका के परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय अमीषा कुमारी की शादी राजापाकर उतरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले मृतका और उसके परिजनों से दहेज के रूप में अपाचे बाइक और चेन की मांग कर रहे थे. मांगें पूरी नहीं होने पर अमीषा के साथ उन्होंने काफी मारपीट की और उसे मौत के घात उतारकर फांसी के फंदे से लटका दिया और मौके से फरार हो गए.
मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए. वहीं घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतका के परिजन प्रखंड क्षेत्र के ही बाकरपुर नीरपूरा ग्राम के रहने वाले हैं.