बिहार : दहेज के लिए महिला का मर्डर, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बिहार : दहेज के लिए महिला का मर्डर, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

SARAN : बिहार के सारण जिले से एक बार फिर दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के घर वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


घटना अवतार नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर करियात गांव निवासी पैसेंजर साह की बेटी अनीता के रूप में की गई है. मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अनीता की शादी 2016 में अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी अमर नाथ साह के पुत्र पवन कुमार साह के साथ की थी.


शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर अनीता कोप्रताड़ित  किया करते थे. अनीता के ससुराल के पड़ोसियों ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद शव को छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये हैं. इसके बाद जब वे अनीता के ससुराल पहुंचे तो वहां उन्होंने अपनी बेटी का शव आंगन में पड़ा हुआ पाया, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना अवतार नगर थाना पुलिस को दी.