मोतिहारी में उपमुखिया के साथ दबंगों ने किया अत्याचार, डायन का आरोप लगाकर पिलाया मैला

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 28 Jun 2019 08:31:51 PM IST

मोतिहारी में उपमुखिया के साथ दबंगों ने किया अत्याचार, डायन का आरोप लगाकर पिलाया मैला

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां एक महिला उपमुखिया के साथ गांव के दबंगों ने दुर्व्यवहार किया है. दबंगों ने महिला उपमुखिया के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसे मैला पिलाया है. बीच बचाव करने गए बेटे और बहु को भी जमकर पिटाई की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के तुरकौलिया थाना इलाके के बेलवाराय नरियरवा पंचायत की है. जहां महिला उपमुखिया के साथ दबंगों ने अत्याचार किया है. डायन का आरोप लगाकर उसे मैला पिलाया है. साथ ही महिला को बचाने गए दोनों बेटों और बहुओं की भी बर्बरता पिटाई की गई है. एक बेटे लोकेश की हालत नाजुक बताई जा रही है. दूसरे बेटे लालबाबू और बहु बबिता की इलाज सरकारी अस्पताल में कराई जा रही है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. उप मुखिया मुसमात शोभा कुँवर ने थाने में 5 दबंगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट