1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 07:34:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट के कारण बुलाए गए लॉकडाउन की त्रास्ती में अपने बीमार पिता को साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली साइकल गर्ल ज्योति को समाज कल्याण विभाग ने भारत सरकार ने नशा मुक्ति का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
पटना से समाजिक सुरक्षा के निदेशक दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के बुनियादी केंद्र पहुंच ज्योति पासवान को सम्मानिक को पचास हजार की आर्थिक मदद करते हुए चेक भी दिया और इसके साथ पढ़ाई के लिए एक स्मार्ट फोन दिया गया. इसके साथ ही ज्योति के पिता मोहन पासवान को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि ज्योति युवाओं के लिए एक प्रेरणाश्रात है.
बता दें कि ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर दरभंगा लौटी थी. तब ज्योति को इस अपने साहसिक काम के बाद देश विदेश में खूब सुर्खियां मिली थी.