बक्सर में एक ASI बर्खास्त, साइबर सेनानी ग्रुप में गलत पोस्ट भेजना पड़ा महंगा

बक्सर में एक ASI बर्खास्त, साइबर सेनानी ग्रुप में गलत पोस्ट भेजना पड़ा महंगा

BUXAR : साइबर सेनानी ग्रुप से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्रुप में गलत वीडियो डाल रहे हैं. जिससे बक्सर पुलिस कप्तान भी परेशान हैं. दरअसल बिहार के बक्सर ज़िले में साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं. यानी कि जो ग्रुप मदद के लिए बनाया गया है. उसमें गलत वीडियो डाले जा रहे हैं. साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड किये जाने को लेकर बक्सर में एक एएसआई को बर्खास्त कर दिया गया है.


साइबर सेनानी ग्रुप में गलत वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार की सुबह सोनवर्षा के रहने वाले शम्भू पटेल ने सोनवर्षा पुलिस आउट पोस्ट  द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में एक गलत वीडियो अपलोड कर दिया था. इसके बाद नावानगर थाना के जमादार संतोष कुमार ने वीडियो को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए सेनानी ग्रुप में डाल दिया.


जब इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को मिली तब उन्होंने नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को जमादार सन्तोष कुमार और युवक शम्भू पटेल पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया और उन्हें अरेस्ट करा दिया. बक्सर एसपी ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.


दरअसल यह ग्रुप लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है. लेकिन लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. बिना मतलब का रोज ऐसे ग्रुप में उपदेश, हंसी मजाक और गलत वीडियो डाले जा रहे हैं. लेकिन अब इन लोगों की खैर नहीं है. ऐसे शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक एवं धार्मिक हिंसा फैलाने के लिए जैसे वीडियो भी लोग डाल दे रहे हैं. बता दें कि हर थानेदार ऐसे ग्रुप बनाए हुए है. सूचना देने के लिए बना है.