साइबर क्राइम के शिकार हुए मधुबनी विधायक समीर महासेठ, फेक अकाउंट बनाकर फेसबुक फ्रेंड से मांगे गये रुपये

साइबर क्राइम के शिकार हुए मधुबनी विधायक समीर महासेठ, फेक अकाउंट बनाकर फेसबुक फ्रेंड से मांगे गये रुपये

DESK: मधुबनी से आरजेडी विधायक समीर महासेठ साइबर क्राइम में शिकार हुए हैं। फेसबुक पर साइबर अपराधियों ने उनके नाम से फेक अकाउंट बनाया उसके बाद फेसबुक फ्रेंड में शामिल लोगों से चैटिंग करने लगा। 


चैटिंग और कॉलिंग के जरीय साइबर अपराधी उनके फेसबुक फ्रेंड से पैसे की भी डिमांड करने लगे। लेकिन इसकी जानकारी समीर महासेठ को नहीं थी। जब उनके जानने वालों का फोन आना शुरू हो गया तब समीर महासेठ को इसकी जानकारी हुई। 


जिसके बाद आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने तुरंत फेसबुक पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अगर उनका नाम लेकर कोई रुपए मांगे तो बिल्कुल न दें। किसी के झांसे में ना आएं। समीर महासेठ ने बताया कि जिन लोगों से रुपये की मांग की गई वो उनकी आवाज को बहुत अच्छे से पहचानते हैं। संदेह होने पर ही लोगों ने सीधे उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी। तब पता चला कि किसी ने उनके फोटो और नाम से फेक आईडी बना ली है और उससे लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं। 


समीर महासेठ ने इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के IG राकेश राठी से की है। अपने लेटर में उन्होंने लिखा है, 'मेरे नाम से किसी ने फेक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए कुछ लोगों से रुपए की मांग की है। मोबाइल नंबर 8099829681 और 9506126258 से कॉल कर और मोबाइल नंबर 8402862490 से चैटिंग कर फेसबुक फ्रैंड से पैसे की मांग की गयी है। किसी से 12 हजार तो किसी से 18 हजार रुपए मांगे गए थे। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग समीर सेठ ने की।