CTET परीक्षा की आंसर की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

CTET परीक्षा की आंसर की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

DESK : सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की का इंतजार कर रहे छात्र के लिए अच्छी खबर है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET की परीक्षा का Answer Key जारी कर दिया है.

 कैंडिडेट  ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर Answer Key देख सकते हैं. इस बार सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की के साथ ही paper 1 का OMR शीट भी जारी किया गया है. 

बता दें कि 8 दिसंबर 2019 को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परिक्षा देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजीत की गई थी. परीक्षा के 15 दिन के अंदर ही आंसर की जारी कर दिया गया है और 6 सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. CBSE हर साल दो बार सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है. CTET पास करने के बाद कैंडिडेट KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं.