DELHI : शिक्षक कैंडिडेट के लिए जरुरी खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट CTET 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
CTET 2019 का एडमिट कार्ड सीबीएसई के ऑफिसियल के बेवसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि सीटेट की परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 13वें एडिशन की होने वाली CTET की परीक्षा देश भर के 110 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर 2.30 से 4.30 तक होगा. CTET की परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. CTET पास करने के लिए अभ्यर्थी को 60 पर्सेंट अंक लाना अनिवार्य है.