इंडो-नेपाल बोर्डर से तस्करी: 12 करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट, बिहार के रास्ते यहां भेजी जा रही थी बड़ी खेप

इंडो-नेपाल बोर्डर से तस्करी: 12 करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर अरेस्ट, बिहार के रास्ते यहां भेजी जा रही थी बड़ी खेप

MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 करोड़ की चरस के साथ नशे को दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। चरस की बड़ी खेप नेपाल के रास्ते बिहार लाई गई थी, जिसे महाराष्ट्र भेजना था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।


दरअसल, पुलिस ने रक्सौल थाना क्षेत्र के बाईपास में पावर हाउस के पास गुप्त सूचना के बाद दो तस्करों को अरेस्ट किया। दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 45 पैकेट में 32 किलो से अधिक चरस को बरामद किया। चरस की इतनी बड़ी खेप को देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ आंकी गई है।


पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया है कि चरस की खेप को बिहार के रास्ते महाराष्ट्र भेजना था। गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल का रहने वाला है जबकि दूसरा रक्सौल का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस पूरे सिंडिकेट को खंगालने की कोशिश कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने 60 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।