मोतिहारी : डबल मर्डर में शामिल अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल और गोली भी बरामद

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 06 Aug 2019 07:27:13 PM IST

मोतिहारी : डबल मर्डर में शामिल अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल और गोली भी बरामद

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में एक तरफ जहां क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. वहींम, दूसरी ओर पुलिस अपराध पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस को इसके के पास से एक पिस्टल और 5 गोलियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के मधुबन प्रखंड के देल्हो पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी के घर पर 19 जनवरी को दरवाजे पर दो लोगों की हुई हत्या के मुख्य आरोपी अवनीश को पुलिस ने धर दबोचा है. उसके पास से एक पिस्टल और 5 गोली बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार ने सीतामढ़ी और शिवहर में कई पेट्रोल पम्प के मालिकों से रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मधुबन थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर लूट, हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट