विधानपार्षदों को विधायक कहलाना है पसंद, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष सदस्य की मांग, सरकार ने ठुकराया

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 16 Jul 2019 04:33:57 PM IST

विधानपार्षदों को विधायक कहलाना है पसंद, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष सदस्य की मांग, सरकार ने ठुकराया

- फ़ोटो

PATNA:  विधानपरिषद सदस्यों को विधायक कहलाना पसंद है. विधानपरिषद में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की चर्चा के दौरान दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में जहां विधानपरिषद हैं वहां के दोनों सदनों के सदस्यों को विधायक के तौर पर संबोधित किया जाता है.  उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को भी सांसद कहा जाता है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यूपी में भी दोनो सदनों के सदस्यों को विधायक संबोधित किया जाता है. जबकि बिहार में सरकारी कामकाज के दौरान भी विधानपरिषद सदस्यों को विधानपार्षद कहा जाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से विधानपरिषद के सदस्यों को विधानपार्षदों शब्द को खत्म कर परिषद के सदस्यों के लिए विधायक शब्द का प्रयोग करने की सदन से मांग करता हूं. बाद में राज्य सरकार ने संविधान की धाराओं का उल्लेख करते हुए बताया या कि विधानमंडल के सदस्यों के लिए ‘राज्य की विधानसभा’ या ‘विधानपरिषद का सदस्य’ कहा गया है. राज्य सरकार ने सदन में यह साफ कर दिया कि विधानपरिषद सदस्यों के लिए विधायक कहे जाने संबंधी कोई मामला विचाराधीन नहीं है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि विधानपरिषद के सदस्यों को विधायक नहीं कहा जायेगा. पटना से गणेश की रिपोर्ट