कोरोनाकाल में जब्त की गई नकली दवा हो गई चोरी, असली-नकली दवा की पहचान से पहले सदर अस्पताल से दवा ले उड़े चोर

कोरोनाकाल में जब्त की गई नकली दवा हो गई चोरी, असली-नकली दवा की पहचान से पहले सदर अस्पताल से दवा ले उड़े चोर

RANCHI: खबर झारखंड की राजधानी रांची आ रही है जहां ड्रग कंट्रोल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोनाकाल में ड्रग- कंट्रोल विभाग द्वारा नकली दवा कारोबारियों को लेकर छापेमारी की गयी थी और इस दौरान भारी मात्रा में दवाईयों को जब्त किया गया था। लेकिन यह सुनकर हैरानी होगी की जो दवाईयां विभाग ने जब्त किया था वह रांची के सदर अस्पताल से चोरी हो गयी है। 


दरअसल कोरोनाकाल में नकली दवा की बिक्री को लेकर कई शिकायते ड्रग-कंट्रोल विभाग को मिली थी उसके बाद कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। ड्रग कंट्रोलर ने छापेमारी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की दवाओं से भरे आठ गोदाम को सील किया था। दवा के जब्त नमूनों को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एवं फूड कंट्रोलर कार्यालय में रखा गया था।


 जब्त की गई दवाओं में असली दवा कौन है और नकली दवा कौन है उसकी पहचान होने से पहले ही दवा चोरी हो गई। चोरी की घटना के बाद लोअर बाजार थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सोमवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ने कई कर्मचारियों से पूछताछ की।