PATNA : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सतर्कता की अपील का बिहार की सियासी होली पर बड़ा असर पड़ा है.पीएम की अपील के बाद बिहार में बीजेपी के नेताओं ने अपने होली मिलन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय कानून और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में 7 मार्च को रविशंकर प्रसाद की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना था इसके अलावे बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने भी होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है
रविशंकर का पटना में था कार्यक्रम
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होने का निर्णय लिया है. ऐसा उन्होंने दुनिया के विशेषज्ञों की सलाह पर किया है. जिसके अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सामूहिक मिलन कम से कम किए जाएं. रविशंकर प्रसाद ने कि कहा कि इन्हीं भावनाओं का सम्मान करते हुए 7 मार्च को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है.
आरके सिन्हा और गिरिराज सिंह का भी कार्यक्रम रद्द
राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने भी अपने होली कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हर साल उनके आवास पर होली मिलन समारोह होता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी होली मिलन कार्यक्रम रद्द हो गया है.