कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले- बिहार में अभी तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले- बिहार में अभी तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला

PATNA: कोरोना वायरस को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से गंभीर है. हम स्वतंत्र तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारत सरकार के भी संपर्क में है. मंगल पांडे ने बिहार के लोगों से अपील की कि इसको लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है.


मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक बिहार में कुल 49 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें से 45 सैंपल निगेटिव है. 3 को अभी पेंडिंग में रखा गया है और एक को रिजेक्ट कर दिया गया है. मतलब अभी तक बिहार में अभी एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. 

बिहार की सरकार सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है. यह सैंपल सभी लिए गए हैं और वहां यदि कोई जांच कराना चाहता है जो विदेश से आए हो जिन्हें किसी भी लक्ष्ण लगता हो तो हमारे सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर जांच करवा सकते हैं. पहले पुणे वायरोलॉजी लैब में भेजकर करा रहे थे. अब एनआईसीडी कोलकाता के अंदर है वहां पर जांच की जा रही. इन सभी सैंपल को हम जांच करवा रहे हैं.  19 से 23 फरवरी के बीच नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, अररिया सुपौल और किशनगंज हो उनसे सभी जिलों का भ्रमण किया. भारत सरकार के तरफ से जो भी देखना परखना था वह सभी काम किया है. हम सतत निगरानी रख रहे हैं.