कोरोना टेस्ट को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट से जांच नहीं करने का निर्देश

कोरोना टेस्ट को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट से जांच नहीं करने का निर्देश

DELHI : कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आईसीएमआर की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले 2 दिनों तक के सभी राज्य रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच ना करें. केंद्र सरकार की तरफ से रोजाना होने वाली ऑफिशियल ब्रीफिंग में आईसीएमआर ने कहा है कि वह रैपिड टेस्ट किट के नतीजों को लेकर अगले दो दिन बाद कुछ कह पाने की स्थिति में होगा. 


बता दें कि राजस्थान में रैपिड टेस्ट किट से कोरोना टेस्ट के नतीजे एक गलत आ रहे थे. जिसके बाद वहां की सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगा दी है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि रैपिड टेस्ट किट के जरिए नतीजे सही नहीं आ रहे हैं. इस मामले को लेकर भारत सरकार भी सतर्क हो गई है, लिहाजा सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है.



सरकार ने देश में कोरोना से संक्रमित आंकड़ों को लेकर जो ताजा जानकारी दी है. उसके मुताबिक देश में 18601 पोजिटिव केस हो चुके हैं, जबकि देश के अंदर कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस होने वाले मरीजों की तादाद 705 है.