बिहार चुनाव 2025 रुझान: एनडीए को 197 सीटों पर बढ़त, जेडीयू दफ्तर में जश्न शुरू; देखें—कौन कहाँ आगे Bhagalpur Election 2025 : बॉलीवुड का ग्लेमर भी नहीं आ रहा काम ! अजित शर्मा भागलपुर सीट से पिछड़े,BJP कैंडिडेट ने बनाई बढ़त Bihar Election Result 2025: कांग्रेस ने SIR और ECI पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- ‘मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी’ Bihar Election Results : एनडीए को प्रचंड बढ़त, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही; 'हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीशे कुमार', NDA में बंटने लगी मिठाई Bihar Election Results 2025: रुझानों में NDA की प्रचंड बढ़त, JDU-BJP कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, पार्टी दफ्तरों में बंटने लगीं मिठाईयां Paschim Champaran results : पश्चिम चम्पारण से बड़े रुझान: एनडीए की कई सीटों पर मजबूत बढ़त, कांग्रेस-राजद ने बढ़ाया मुकाबला Bihar Election Result 2025: महागठबंधन के छोटे दलों का क्या हाल? रुझानों में कमजोरी साफ दिखने लगी Bihar Election Result : जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल के घर जीत का जश्न शुरू,अभी तक एक भी राउंड में नहीं हुए हैं पीछे Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA बड़ी बढ़त की ओर, तेजस्वी यादव का महागठबंधन हाल बेहाल bihar assembly election results : NDA के छोटे दलों का अबतक क्या है हाल, चिराग -मांझी और कुशवाहा की पार्टी के कैंडिडेट कितने सीटों पर चल रहे आगे
1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 01:02:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक़्त कोरोना वायरस से पूरी दुनिया एकजुट होकर जंग लड़ रही है. पर सच्चाई ये है कि परिस्थतियां जल्द सामान्य होती नजर नहीं आ रही. संक्रमित मरीज तो सही इलाज मिलने से 15 से 20 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बावजूद मरीजों को वर्षों तक इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है. ऐसा ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है.
उनका कहना है कि वायरस का असर शरीर के लगभग हर बड़े अंग पर हो रहा है, जिससे आने वाले सालों में मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने अगले 25 साल तक 10 हजार ऐसे लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करने का फैसला लिया है.
कोरोना शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को करता है प्रभावित
कोरोना सांस या फेफडों की बीमारी से संबंधित मरीजों को जल्दी प्रभावित करता है. इस संक्रामक बीमारी में सबसे पहले सांस लेने की समस्या होती है, जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लागती है. जिसकी वजह से शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग टीक से काम करना बंद कर देते हैं.
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने 69 देशों के 1200 मरीजों पर अध्ययन में पाया कि इनमें 55 फीसदी मरीजों के हृदय में असामानताएं दिखती हैं. 15 फीसदी मरीजों के शरीर में हृदय के रक्तसंचार करने के तरीके में बदलाव होते देखा गया है. जिस कारण म्कोरोना मरीज को आगे कई वर्षों तक दिक्कतें हो सकती हैं.
किडनी, कोरोना वायरस के हमले से खराब होना शुरू हो जाता है. एक अध्ययनों में पाया गया की, अस्पताल में भर्ती होने वाले एक-तिहाई मरीजों के किडनी में आंशिक या गंभीर असर होने लगते हैं. आने वाले समय में कई मरीजों को डायलिसिस या दीर्घकाल में किडनी ट्रांसप्लांट भी कराना पड़ सकता है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के मस्तिष्क पर भी असर पड़ता है जो समय के साथ गंभीर हो सकता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना मरीजों में 50 प्रतिशत को न्यूरोलॉजिकल असर होते हैं. इन्हें भविष्य में सिर दर्द, स्वाद न पता लगने और शरीर में झुनझुनाहट जैसे हल्के लक्षण महसूस हो सकते हैं, साथ ही न्यूरो से जुडी गंभीर परेशानियों जैसे स्ट्रोक , दौरे पड़ना और बोलने की क्षमता कम या खत्म हो जा सकती है.
किंग्स कालेज लंदन ने बताया है कि इंसानी शरीर में अलग-अलग तरह की कोशिकाओं की सतह पर एसीई-2 रिसेप्टर होते हैं. ये रिसेप्टर कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन के लिए प्रवेशद्वार की तरह हैं. जिनसे जुड़कर स्पाइक उस कोशिका में वायरस की संख्या बढ़ाने लगता है. यही कारण है कि सिर्फ फेफड़ा ही नहीं, अन्य कई महत्वपूर्ण अंगों तक वायरस का सीधा असर पहुंचता है.