RANCHI : कोरोना संक्रमित CRPF का एक जवान रिसालदार नगर स्थित अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर से भाग निकला. सीआरपीएफ जवान के फरार होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना सीडेंट कमांडर मनोज कुमार को दी गयी और तुरंट मजिस्ट्रेट व पुलिस बल संक्रमित जवान की खोज में लग गये.
तभी किसी ने टीम को सूचना दी कि संक्रमित जवान हाफ पैंट व गंजी पहन कर घाघरा रोड में दौड़ते हुए जा रहा है. जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे रुकने के लिए बोला पर वह दौड़ता रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे साथी जवानों ने घेर कर पकड़ लिया औऱ उसे वापस कोविड सेंटर लाया. अब कोरोना संक्रमित जवान को पकड़ने वाले 9 जवान पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. वे जवान बिना पीपीई किट पहने ही साथी जवान को पकड़ने गए थे.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित जवान को रविवार की रात दौरा पड़ा और वह पूरी रात अस्पताल में नग्न दौड़ता रहा. जिसके बाद उसका हाथ-पैर बांध कर एंबुलेंस से रिम्स लाया गया.जहां रिम्स ने बेड की कमी बताते हुए एडमिट करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसे लेकर रिनपास ले जाया गया. लेकिन रिनपास ने भी एडमिट करने से इनकार कर दिया. इसके बाद एंबुलेंस से उसे वापस डोरंडा स्थित अस्पताल लाया गया. जहां वह एंबुलेंस से उतरते ही वह फरार हो गया.