कोरोना संक्रमित BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर भेजे गए हैदराबाद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 10:09:07 AM IST

कोरोना संक्रमित BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर भेजे गए हैदराबाद

- फ़ोटो

DESK : कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक की अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद आनन फानन में उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक का आक्सीजन लेवल काफी नीचे आ गया है और उनके फेफड़े में भी संक्रमण की शिकायत है. 


जानकारी के अनुसार, झारखंड में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत अचानक से बहुत ख़राब हो गई जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया है. धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती सिंदरी के भाजपा विधायक को पहले सड़क के रास्ते एंबुलेंस से बोकारो लाया गया और वहां से फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया है. 


बता दें कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान महतो की तबीयत खराब हुई थी और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें 12 अप्रैल को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका आक्सीजन लेवल काफी नीचे आ गया. उनके फेफड़े में भी संक्रमण की शिकायत है. इसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया है.