BHOPAL : कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार का आज विस्तार होने जा रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए मिनी मंत्रिमंडल बनाया गया है. कैबिनेट में सिर्फ पांच मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है.
जिसमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, कमल पटेल और मीना सिंह का नाम शामिल है. पांचों मत्रियों को राज्यपाल लालजी टंडन आज राजभवन में शपथ दिलाएंगे. इन पांचों में से दो ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं जो कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बता दें कि शिवराज सिंह ने 23 मार्च को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन कोरोना संकट के कारण बुलाए गए लॉकडाउन को देखते हुए मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार नहीं किया गया था और सीएम अकेले ही मोर्चा संभाले हुए थे. लेकिन जरुरत को देखते हुए मिनी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. जिसके बाद सरकार में आज पांच मंत्री शामिल हो जाएंगे.