MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रा करने पहुंचा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकल गया. इसके बाद उसे आनन-फानन कोविड केयर में ले जाया गया, तब जाकर लोग शांत हुए.
बताया जा रहा है कि छपरा का रहने वाला एक परिवार स्टेशन पहुंचा. उसे मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा जाना था. रेलवे के नियम अनुसार स्टेशन परिसर पर जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो परिवार का मुखिया कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद रेलकर्मी, जीआरपी व आरपीएफ संक्रमित यात्री से दूरी बनाने लगे. यह बात स्टेशन परिसर में फैल गई और अफरातफरी का माहौल हो गया.
जांच टीम में शामिल कर्मियों ने पॉजिटिव यात्री को चिह्नित करते हुए लोगों को उससे दूरी बनाने की सलाह दी. जगह को खाली कराया गया. इसके बाद पॉजिटिव यात्री के परिवार के लोगों ने उससे दूरी बना ली. जानकारी मिलते ही पॉजिटिव यात्री को यूटीएस हॉल के दूसरी तरफ ले जाया गया और फिर उसे क्वारंटिन कर दिया गया.