1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 08:51:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना के शिकार बन कर अस्पताल में भर्ती बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया. प्रधानमंत्री ने सुशील मोदी को सही तरीके से इलाज कराने की सलाह दी है.
सुशील मोदी ने आज खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उनके मोबाइल पर कॉल कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनायें दी. प्रधानमंत्री ने सुशील मोदी को कहा कि इलाज में जल्दबाजी नहीं करें और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन करें. सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके सभी पारामीटर्स सामान्य हैं.
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के कई नेता कोरोना के शिकार हो गये हैं. सुशील मोदी के अलावा राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी सर्दी-खासी है. बीजेपी के कई और नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिल रही है.
मा.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने मोबाइल पर फ़ोन कर मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा की जल्दबाज़ी नहीं करना और डॉक्टर्ज़ के advice पर अमल करना ।मैंने उन्हें बताया कि सभी parameters सामान्य है ।#BiharElections2020
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2020